इन दिनों कोरोना वायरस की रफ्तार कभी कम हो रहा है तो...कभी एकाएक बढ़ जा रहा है... पिछले 24 घंटे की बात करें तो...18 हजार 930 मामले सामने आये हैं... जबकि 24 घंटे में कोरोना से 35 लोगों ने अपनी जान गवां दी है... वहीं एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर एक लाख 19 हजार 457 हो गई है...जबकि पॉजिटिविटी रेट 4.32% हो गया है....तो जानते हैं इस रिपोर्ट में राज्यों में कैसी है कोरोना की रफ्तार