Maharashtra News: एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना ने उद्धव खेमे के 16 विधायकों की सदस्यता को रद्द करने के लिए स्पीकर को याचिका दी है। शिंदे गुट की शिवसेना के चीफ व्हिप भरत गोगावले की ओर से यह याचिका दी गई है, जिसमें कहा गया है कि इन विधायकों ने फ्लोर टेस्ट के दौरान पार्टी के व्हिप के खिलाफ जाकर मतदान किया। हालांकि, हैरान करने वाली बात ये है कि इन विधायकों की लिस्ट में आदित्य ठाकरे का नाम नहीं है। गोगावले ने बताया कि आदित्य ठाकरे का नाम जानबूझकर हटाया गया है और यह शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के सम्मान को ध्यान में रखते हुए किया गया।