ट्रोला व स्लीपर बस की जबरदस्त भिड़ंत, तीन गंभीर सहित 16 घायल, डेढ घंटे केबिन में फंसा रहा चालक

2022-07-07 65

सीकर/रामगढ़ शेखावाटी. राजस्थान के सीकर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर रामगढ़-फतेहपुर के मध्य होदसर गांव के पास बुधवार देर शाम को एक ट्रोला व स्लीपर बस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 16 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर है जिन्हें रेफर किया गया है।

Videos similaires