'काली' पोस्टर के हंगामे के बीच, लीना ने 'भगवान शिव-मां पार्वती' को सिगरेट पीते फोटो को किया ट्वीट

2022-07-07 424

डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर (Documentary Movie Kaali) पर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने एक और फोटो ट्वीट कर... विवाद को बढ़ा दिया है... लीना ने भगवान शिव और मां पार्वती का रोल निभाने वाले कलाकारों की एक तस्वीर शेयर की है... जिसमें वह स्मोकिंग करते नजर आ रहे हैं... लीना ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'कहीं और'....जिस पर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में इस पर लोगों का रिएक्शन क्या है और कौन है लीना मणिमेकलई....