NN Bollywood: Sonakshi Sinha के न्यू लुक ने लोगों को भद्दे कमेंट्स करने को किया मजबूर

2022-07-07 546

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. जो उनके फैंस का दिल हमेशा लूट लेतीं हैं. लेकिन फिलहाल वो अपने नेल प्रोडक्ट के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हालांकि, उनकी एक हालिया पोस्ट ने लोगों को चौंका दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस पोस्ट में सोनाक्षी का वो लुक (Sonakshi Sinha latest look) देखने को मिल रहा है, जो कभी किसी ने न देखा. सोनाक्षी की ये पोस्ट कितनी अलग है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोगों ने इसे 'डरावना' (Sonakshi Sinha scary post) करार दे डाला है. 
 
#HumaQureshi #SonakshiSinhaBlonde #SonakshiSinha #SonakshiSinhaPics #SonakshiNewLook