अजमेर शरीफ...यानि वो दरगाह, जो सिर्फ मुसलमानों के लिए इबादत की जगह भर नहीं बल्कि हिंदुओं की भी आस्था का केंद्र है....जहां पहुंचने वाले हिंदुओं ने कभी भी इस पवित्र जगह को दूसरे धर्म से जुड़ी जगह नहीं माना था...लेकिन उसी दरगाह के खादिम मजहबी अफीम चाटकर सर तन से जुदा करने की बात कर रहे हैं...जिस दरगाह में हर साल लाखों हिंदू सजदा करने पहुंचते हैं...वहां के खादिम हिंदुओं के खिलाफ ज़हर उगलते हए हिंदुस्तान को हिला देने की बात कर रहे हैं...देखिए राष्ट्रमेव जयते की सुपर EXCLUSIVE रिपोर्ट...
#RajasthanNews #AjmerNews #SarvarChishti