LPG Cylinder हुआ महंगा, कांग्रेस नेता ने पूछा- कहां है अच्छे दिन?| LPG Price Hike by Rs.50| ModiGovt

2022-07-06 8

कांग्रेस ने घरेलू रसोई गैस (LPG Cylinder) के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर के इजाफे को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का जनविरोधी निर्णय करार दिया है। पार्टी ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में की गई बढ़ोतरी वापस ली जाए ताकि जनता को राहत मिल सके। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, 'भाजपा और उसके पूंजीपति मित्रों के जनता से लूट-लूट कर खाने के दांत कुछ और हैं, दिखाने के कुछ और हैं। (सरकार ने) कार्यकारिणी बैठक में 'गरीब कल्याण' बोलकर पिछले 2-3 दिनों में आटा, अनाज, दही, पनीर पर 5 प्रतिशत 'गब्बर सिंह टैक्स' लगा दिया। आज रसोई गैस पर 50 रु. और बढ़ा कर गरीब-मध्य वर्ग की कमर तोड़ दी।' अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'क्या यह महाराष्ट्र सरकार को गिराने की कीमत है?

#Congress #LPGCylinder #ModiGovt #Inflation #RaginiNayak #BJP #PriyankaGandhi #HWNews #LPGPriceHike

Videos similaires