नीली चड्ढी में साजन चले ससुराल, अजीबो गरीब पहनावे से वायरल हुआ दूल्हा, Ayodhya Dulha Viral Video

2022-07-06 5,231

अयोध्या नगर में एक अनोखा दूल्हा चर्चा का विषय बना हुआ है। युवक ने सिर पर दूल्हे की पगड़ी, गले में माला, टाई व कोट पहना हुआ है जबकि पैंट की जगह सिर्फ अंडरवियर पहनी है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी साथ नहीं रहती इसलिए वह इस तरह नगर में घूम रहा है। युवक की पहचान बंसी लाल यादव पुत्र साधू यादव निवासी सेनपुर अंबेडकर नगर के रूप में हुई है।

नीली चड्ढी में साजन चले ससुराल, अजीबो गरीब पहनावे से वायरल हुआ दूल्हा, Ayodhya Dulha Viral Video

#ayodhyadulhaviralvideo #viralvideo #amarujala