फिल्म Kali पर विवाद, हनुमानगढ़ी के पुजारी की धमकी, बोले- क्या तुम्हारा भी सिर तन से जुदा कर दिया जाए

2022-07-06 1

#ayodhyanews #kalimovie #uttarpradesh #amarujala
डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली विवादों में घिर गई है। फिल्म काली में माता काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश है। राम नगरी के संत धर्माचार्यों ने भी इसकी कड़ी निंदा की है। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने फ़िल्म के निर्माता को धमकी तक दे डाली है कहा है कि क्या चाहते हो तुम्हारा भी सर तन से जुदा हो जाए ... क्या यही इच्छा है तुम्हारी।