नासिक में अफगानी सूफी ख्वाजा जरीब चिश्ती की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

2022-07-06 2

नासिक के चिचोंडी इलाके में एक सूफी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.अफगान नागरिक सूफी ख्वाजा सैयद जरीब चिश्ती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद चार अज्ञात शख़्स चार पहिया वाहन में फरार हो गए हैं. पुलिस को आर्थिक विवाद के चलते हुई हत्या की आशंका है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक सूफी ख्वाजा सैयद जरीब चिश्ती एक अफगानी मौलवी हैं.

Videos similaires