Sri Lanka Economic :ऊर्जा और नगदी की तंगी से बेहाल श्रीलंका
#srilankacrisis #srilankanews #srilankaeconomy #voiceofbharat
श्रीलंका में बढ़ते आर्थिक संकट के बीच एक से एक समस्याएं पैदा हो रही है..लोगों कभी अनाज नहीं मिल पा रहा है तो कभी समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही है..इसी बीच ईधन की कमी हो गई है..ईधन की कमी की वजह से कई सारी समस्याएं पैदा हो रही है..लेकिन भारी उधारी के चलते कोई भी देश श्रीलंका को डीजल-पेट्रोल देने को तैयार नहीं है..वहीं अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान समय में उपलब्ध स्टॉक अब महज कुछ ही दिनों के लिए पर्याप्त है..इस स्थिति में सरकार की योजना बचे हुए ईंधन को सिर्फ स्वास्थ्य, पोर्ट वर्कर्स, पब्लिक ट्रांसपोर्ट खाद्य पदार्थों की आपूर्ति जैसे जरूरी कार्यों को ही उपलब्ध कराया जाएगा