मुंबई (Mumbai) में लगातार बारिश हो रही है. मंगलवार दोपहर तक यानी 36 घंटों के भीतर शहर में 200 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इसी के साथ मुंबई में महीने के शुरुआती पांच दिनों के भीतर ही जुलाई की वार्षिक बारिश का 69 फीसदी हो गया है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए मुंबई और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट (अत्यधिक भारी बारिश) और पालघर और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.