पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर विवादित टिप्पणी करने वाली बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. सोशल मीडिया पर अजमेर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नूपुर को कत्ल करने की खुलेआम धमकी दी जा रही है. ये धमकी विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम ने दे दी है. दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती वायरल वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि जो शख्स नूपुर शर्मा को जान से मारेगी उसे वह बतौर इनाम में पैसे और मकान देगा. वायरल वीडियो में चिश्ती ने नूपुर शर्मा की गर्दन काट कर लाने वाले को अपना तोहफे के तौर पर अपना मकान देने का वादा किया है. बता दें कि यह वीडियो लगभग 2 मिनट 50 सेकेंड का है. और इसमें सलमान चिश्ती अपनी धार्मिक भावनाओं का हवाला देत हुए नूपुर शर्मा को धमकी दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ वीडियो वायरल होने के बाद अजमेर पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने इस वीडियो की जांच शुरू कर दी है.