Watch Video: नोख गांव में हल्की बारिश, किसान, पशुपालक सभी मायूस

2022-07-05 8

नोख,- गांव में मंगलवार शाम को हल्की बारिश हुई । शाम करीब सात बजे बादल बरसने लगे लेकिन पांच मिनट तक हल्की बारिश होने के बाद थम गई । लगातार कई दिनों से आसमान में घनघोर घटाऐं छाने के बाद भी नोख क्षेत्र में अच्छी बारिश नहीं होने से किसान, पशुपालक सभी मायूस देखे गए ।