रूस ने बेलगोरोड में अपना एडवांस एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम तैनात कर दिया है। जिसका नाम है TOR-M2....TOR यानि जिसकी ताकत पर नहीं चलता है किसी का जोर....जेलेंस्की को जिस तरह के आधुनिक हथियार NATO से मिल रहे हैं....उसे देखते हुए ही पुतिन ने TOR का सबसे अपग्रेड वर्जन बेलगोरोड में तैनात करने का फैसला लिया है....दरअसल...पिछले 15 दिन में यूक्रेन जंग की तस्वीर जितनी तेजी से बदली है...शनिवार को यूक्रेन ने बेलगोरोड पर टोचरा यू मिसाइळें दागी थी...जिसमें रूस के कई नागरिकों की मौत हो गई थी...ऐसा हमला यूक्रेन दोबारा ना कर सके...इसके लिए ही पुतिन ने TOR-M2 एयर डिफेंस सिस्टम तैनात करने का फैसला लिया है.
#RussiaUkraineWar #UkraineRussiaWar #PutinvsZelenskyy