किडनी पथरी होने पर मखाना खाना सही या गलत । पथरी में मखाना खाने से क्या होता है । Boldsky *Health

2022-07-05 100

किडनी स्टोन की समस्या में मखाने का सेवन न करने की सलाह दी जाती है। कई शोध और अध्ययन भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि गुर्दे की पथरी यानी किडनी स्टोन की समस्या में मखाने का सेवन नहीं करना चाहिए। मखाने में कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है इसलिए जब आप किडनी स्टोन की समस्या में इनका सेवन करते हैं तो इसकी वजह से आपके किडनी में मौजूद स्टोन का साइज बढ़ सकता है या आपको किडनी से जुड़ी अन्य समस्याएं हो सकती है। यही कारण है कि किडनी स्टोन की समस्या में मखाने का सेवन न करने या अवॉयड करने की सलाह दी जाती है।

It is advisable not to consume makhana in the problem of kidney stone. Many researches and studies also confirm that makhana should not be consumed in the problem of kidney stones. Calcium is found in abundance in Makhana, so when you consume them in the problem of kidney stone, it can increase the size of the stone present in your kidney or you may have other kidney related problems. This is the reason why it is advised not to consume or avoid makhana in the problem of kidney stone.

#Makhana