corona vaccine: आ गयी धांसू कोरोना वैक्सीन, कोरोना को मेजर स्टेज में भी कर देगी खत्म !
2022-07-05 11
कोरोना के खिलाफ देश में वक्सीनशन अभियान जारी है ..अब इस अभियान में एक और वैक्सीन जुड़ने जा रही है ..और ये वैक्सीन खास और अलग हटकर है.. क्योकि यह एमआरएनए वैक्सीन है ...पुणे स्थित जेनोवा बायो फार्मास्युटिकल कंपनी ने यह वैक्सीन तैयार की है।