अमरावती (Amravati) की कोतवाली शहर की पुलिस ने सोमवार को 54 वर्षीय उमेश कोल्हे की हत्या के सभी आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धाराएं जोड़ीं. दरअसल कोल्हे की कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेता नुपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणियों का समर्थन करने के लिए हत्या कर दी गई थी. मामले को आधिकारिक तौर पर सोमवार दोपहर तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया जाएगा.