आगरा के पिनाहट कस्बे में सोमवार को बाह विधायक पक्षालिका सिंह ने मृतक व्यापारी के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने दोहरे हत्याकांड पर दुख जताते हुए पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही घटना का जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया। व्यापारियों ने विधायक से कस्बा के मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने और जल्द खुलासे की मांग की। इस दौरान सीओ बाह रविंद्र कुमार , सीओ पिनाहट कुलदीप कुमार मौजूद रहे। बता दें किथाने से 200 मीटर दूर मोहल्ला मार में व्यापारी सुरेश चंद्र गुप्ता (75) और उनकी पत्नी कृष्णा देवी (72) की घर में हत्या कर लूट की गई थी। रविवार दोपहर को पहली मंजिल पर कमरे में दोनों के शव पड़े मिले थे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की हैं।