डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) आजकल जेल से बाहर हैं.... लेकिन पैरोल पर...। लेकिन पैरोल पर बाहर आया शख्स क्या वाकई में गुरमीत राम रहीम ही है इसको लेकर सवाल खुद डेरा के समर्थकों और श्रद्धालुओं की तरफ से उठाए जा रहे हैं। और मामला अदालत तक जा पहुँचा है। डेरा समर्थकों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) में स्थित आश्रम में जो शख्स संगत को सम्बोधित करता है उसके हाव भाव और प्रवचन देने का तरीका वैसा नहीं है जैसा कि गुरमीत राम रहीम का था।
#RamRahim #GurmeetRamRahimSingh #DeraSachaSoda