गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की बेटी लियाना बेहद क्यूट हैं, तस्वीर देख हैरान हुए लोग

2022-07-05 77

टीवी की पॉपुलर जोड़ी गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee)इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, इस कपल के घर एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ है, जिसकी इन्होंने अभी तक कोई तस्वीर नहीं साझा की थी, अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. लोग उनकी बेटी की तस्वीर देखने के लिए काफी दिनों से परेशान थे. अब इस कपल ने अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करदी है. बेटी की तस्वीर आने के बाद लोग उनके बेहद खुश हैं. तस्वीर देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन भी साझा कर रहे हैं.
#GurmeetChoudhary #DebinaBonnerjee #GurmeetChoudharyDaughterPhoto #LiannaPhoto
 

Videos similaires