MANDSOUR: TI पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने सिखाया सबक, रेंगकर चलते हुए नजर आए

2022-07-04 12

MANDSOUR. यहां टीआई (TI) पर चाकुओं (Knife) से हमला (Attack) करने वाले तीन आरोपियों (Accused) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है...पुलिस की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 150 से ज्यादा CCTV खंगाले...वारदात (Incident) के बाद आरोपी अपने रिश्तेदार के घर में छिपकर रह रहे थे...जहां पुलिस (Police) ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया....हालांकि गिरफ्तार होने के बाद आरोपियों का वीडियो सामने आया है...इसमें आरोपी ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं...वीडियो (Video) में घटना में शामिल तीनों आरोपी दिखाई दे रहे हैं...

Videos similaires