Covid 19 : पिछले 24 घंटे में कोरोना से 24 लोगों की मौत, Delta से भी तेज है Omicron का Sub Variant

2022-07-04 166

देश में कोरोना (Covid Cases In India) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है... पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 135 नए मामले (New Covid Cases) सामने आए हैं... जबकि 24 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा दी है... कोरोना में तेजी से हो रहे उछाल के पीछे ओमीक्रोन का सब-वेरिएंट्स माना जा रहा है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में किन राज्यों में तेजी से फैल रहा है कोरोना और ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट्स के बारे में....

#COVID19 #CovidCases #CoronavirusUpdates