Eknath Shinde Floor Test: महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने विधानसभा में बहुमत परीक्षण पास कर लिया है। उनको 164 वोट मिले हैं। वहीं इससे उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) वाले गुट की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि उन पर शिंदे गुट का व्हिप लागू हो सकता है जिससे उनके कई विधायकों को सदस्यता खतरे में पड़ सकती है। उनके गुट में कुल 16 विधायक हैं। वहीं इससे पहले शिंदे को शिवसेना (Shivsena) विधायक दल के नेता और गोगावले को चीफ व्हिुप के तौर पर मान्यता मिल गई है। विपक्ष के चार विधायक वोट नहीं डाल पाये। वोट न डाल पाने वालों में कांग्रेस के अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार और एनसीपी के अन्ना बंसोडे, संग्राम जगताप शामिल हैं। ये चारों लेट हो गये थे। फिर इनको विधानसभा के अंदर नहीं जाने दिया गया।