Pandit Nehru और Sardar Patel के बीच मतभेद की वजह बन गया था देश का पहला President Election

2022-07-04 2,508

First President Election in India: राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए (NDA) उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (yashwant Sinha) आमने सामने हैं। पीएम मोदी (PM Modi) बनाम राहुल गांधी (Rahul Gandhi) -ममता बनर्जी (Mamata banerjee) एंड टीम की टक्कर चर्चा में है। मगर एक वक्त था, जब देश के पहले राष्ट्रपति के चुनाव (First President of India) को लेकर भारत में पहले प्रधानमंत्री (First Prime Minister of India) पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawahar Lal Nehru) और देश के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री (Home Minister) सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) के बीच तलवारें खिच गईं थीं...पंडित नेहरू (Pandit Nehru) अपने करीबी सी. राजगोपालाचारी (C Rajgopalachari) को राष्ट्रपति बनाना चाहते थे, मगर सरदार पटेल (Sardar Patel) की चाल ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद (Dr Rajendra Prasad) को राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस (Congress ) का आधिकारिक उम्मीदवार बना दिया।

Free Traffic Exchange