GUNA:कांग्रेस प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, लाठियों से बुरी तरह पीटा; बचाने आए मां और भाई से भी की मारपीट

2022-07-04 29

GUNA. कुंभराज (Kumbharaj) के वार्ड 1 से कांग्रेस (Congress) के पार्षद पद (Councillor's post) के प्रत्याशी संतोष अहिरवार (candidate Santosh Ahirwar) पर जानलेवा हमला (attack) हुआ है...यह हमला उस वक्त हुआ जब कांग्रेस प्रत्याशी वार्ड में प्रचार (campaigning) कर रहे थे...इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे उनके भाई (brother) और मां (mother) से भी बदमाशों (crook) ने मारपीट की है....अज्ञात बदमाशों ने संतोष को लाठियों से जमकर पीटा...इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है....संतोष ने गुलवाड़ा और केकड़ा गांव के बदमाशों पर हमले के आरोप लगाए हैं...कांग्रेस प्रत्याशी ने एक वीडियो रिकार्ड किया है...इसमें उन्होंने खुद को न्याय (justice) दिलाने की मांग की है...उधर इस घटना को लेकर चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह (Chachaura MLA Laxman Singh) ने सरकार पर निशाना साधा है... उन्होंने आरोपियों सख्त कार्रवाई करने की मांग की है....लक्ष्मण सिंह का कहना है कि इस घटना को लेकर वो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) से मुलाकात करेंगे...

Videos similaires