घर की दिशा ही नहीं बल्कि घर की चीजों का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि वास्तु शास्त्र (vastu shastra) के अनुसार, घर में मौजूद कुछ चीजें परिवार की तरक्की में बाधा डाल सकती हैं. ऐसे में घर की वास्तु सही होना और घर पर सजावट की चीजें वास्तु के अनुसार होने से ही सुख-समृद्धि का वास होता है. तो, चलिए जानते हैं कि किन चीजों (inauspicious things in house) को तुरंत घर से निकाल देना चाहिए ताकि दुर्भाग्य आपका साथ छोड़ दे.
#InauspiciousThingsInHouse #VastuMistakes #VastuTips #NewsNationShraddha