Assam Floods: भारी बारिश में डूबा असम, आने-जाने का सम्पर्क टूटा
2022-07-04 16
असम में बारिश और बाढ़ से भारी बर्बादी हुई है... बाढ़ का पानी तो उतर गया है लेकिन मुश्किलें कम नहीं हुई हैं... एबीपी न्यूज संवाददाता ज्ञानेंद्र तिवारी बाढ़ प्रभावित इलाकों में से एक सिलचर पहुंचे। देखिए ज्ञानेंद्र की ग्राउंड जीरो से ये रिपोर्ट।