फ्रांस की राजधानी पेरिस, जहां दुनिया का हर आदमी जीवन में एक बार जाने की ख्वाहिश रखता है. ऐफल टॉवर वो मीनार जिसका दीदार हर आदमी का सपना होता है. जहां दुनिया के सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं और सबसे ज्यादा कमाई होती है, वहां इस वक्त मंदी की साया घूम रहा है. फ्रांस की जमीनी हकीकत का सच बताने के लिए आपके सामने आ रही है abp news की संवाददाता पूनम जोशी, इस खास कार्यक्रम 'सबकी चिंता मनी मनी में'.