RBI Report on Bank Frauds: RBI ने बताया इस साल बैंकों के साथ कितने हज़ारों करोड़ों के घोटाले हुए

2022-07-03 19

RBI Report on Bank Frauds: Nirav Modi - Mehul Choksi - Vijay Mallya - ABG shipyard और DHFL Bank Fraud जैसे न जाने कितने मामले अब तक हमने और आपने सुने होंगे जिसमें ये बड़े बड़े लोग SBI - PNB जैसे न जाने कितने Indian Banks को करोड़ों का चूना लगा चुके हैं. पहले इन्होंने इन बैंकों से लाखों करोड़ों के Loan लिए जो बाद में NPA हो गए. लेकिन 100-100 करोड़ के भी कई ऐसे Bank Loan होते हैं जो NPA हो जाते हैं जिन्हें Bank Fraud की कैटेगरी में रखा जाता है. Reserve Bank of India ने साल 2021-22 के Bank Frauds को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें इस बताया गया है कि इस FY 2021-22 में बैंकों को कितने हज़ारों कोरोड़ों का चूना लगा है. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि कैसे ये रिपोर्ट निराशा जनक होने के साथ साथ थोड़ी अच्छी खबर भी देती है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट. 

Videos similaires