राजस्थान में यहां लगातार चौथे दिन हुई बरसात, गर्मी से मिली भारी राहत

2022-07-03 11

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में मानसून रविवार को लगातार चौथे दिन भी मेहरबान है। सीकर शहर, नीमकाथाना व पाटन सहित आसपास के कई इलाकों में रिमझिम तो कहीं झमाझम बरसात का दौर देखने केा मिल रहा है। जिससे मौसम खुशनुमा होने के साथ गर्मी से भी भारी राहत मिली है। वहीं, जलभराव से पह