South India Politics : क्या दक्षिण में BJP का विस्तार होगा ?
2022-07-02 102
प्रधानमंत्री Modi के नेतृत्व में BJP के हाथ देश का एक और बड़ा राज्य आ गया है. महाराष्ट्र में पिछले 2 हफ्ते से चल रहा राजनैतिक ड्रामा अब खत्म हो गया है. अब PM Modi की नजर दक्षिण भारत पर है और इस कड़ी में उनका अगला लक्ष्य तेलंगाना है.