ED, IT और CBI क्या बन गए हैं डराने-धमकाने के हथियार?

2022-07-02 1

आज बात होगी उन अदृश्य हथियारों की जिन से सरकारें आज से ही नहीं, बल्कि दशकों से एक दूसरे को डराती-धमकाती आईं हैं। Sanjay Raut का दावा है कि उनके कई विधायकों को ED के ज़रिये दबाया गया है। Sharad Pawar को भी Income Tax Department का notice पहुंचा जिसे उन्होंने ‘love-letter’ कह कर टाल दिया। मगर ED, IT और CBI जैसे संस्थानों से राज्य सरकारों को डराना या राज्य सरकारों का केंद्र के लोगों को अपने राज्य की पुलिस द्वारा लपेटे में लेना आज की बात नहीं है बल्कि इंदिरा गांधी के समय से चला आ रहा है। नवोदय टाइम्स के संपादक आकू श्रीवास्तव बताएंगे कि उस समय इस हथियार को कैसे इस्तेमाल किया जाता था और आज कैसे किया जाता है.