Hindi Medium से पढ़े Deepak Kumar कैसे बनें IPS Officer, UPSC Aspirants के लिए क्या है सलाह? |EP-3|

2022-07-02 100

अनकट (Uncut) लेकर आया है एक नई सीरीज जिसका नाम है ऑफिसर्स ऑन ड्यूटी (Officers On Duty With Pankaj Jha) . इस सीरीज में राजनीतिक संपादक पंकज झा (Pankaj Jha) कर रहे हैं देश के मशहूर आईएएस-आईपीएस (IAS- IPS Officers on Uncut) अफसरों से बातचीत. तीसरे एपिसोड में पंकज झा ने बातचीत की है अलीगढ़ रेंज के डीआईजी (DIG Aligarh Range) और मशहूर आईपीएस अफसर दीपक कुमार (IPS Officer Deepak Kumar) से . जानिए कैसे पत्रकार बनते-बनते आईपीएस बनें दीपक, जानिए हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने वालों को यूपीएससी में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. हिंदी मीडियम से पढ़े और यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए क्या है आईपीएस दीपक कुमार की सलाह. यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को तैयारी के दौरान कौन सी गलती नहीं करनी है और ऐसे ही कई जरूरी सवालों का जवाब दे रहे हैं आईपीएस अफसर दीपक कुमार इस वीडियो में.