करंट की चपेट में आया संविदाकर्मी, पच्चीस लाख के मुआवजे के बाद उठाया शव
2022-07-02 14
बायतु, बाड़मेर. बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र के बाटाडू जीएसएस से जुड़े किशने का तला गांव की सरहद में शुक्रवार शाम को विद्युत लाइन का फॉल्ट ठीक करते समय गलत शट डाउन लेने से डिस्कॉम के एक सविंदा कर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।