अपने फेसबुक अकाउंट को हैकर्स से कैसे बचाएं?
#Cyber #facebook #voiceofbharat
साइबर अपराधियों (cyber criminals) ने अब क्राइम करने का नया तरीका ढूंढा है। ये लोग बस एक लिंक के जरिए आपके फेसबुक अकाउंट को हैक कर लेते हैं। इतना ही नहीं ये अकाउंट हैक करके दोस्तों से महज़ पैसे ही नहीं मांग रहे बल्कि उनके अकाउंट हैक करने के लिए Phishing link भी भेज रहे हैं। इस लिंक पर क्लिक करते ही फेसबुक अकाउंट हैकर के control में आ जाता है।