MP: कमलनाथ ने कहा मेयर चुनाव में इंट्रेस्ट नहीं, सीएम बोले जनता को कांग्रेस में नहीं है इंट्रेस्ट

2022-07-02 26

जैसे-जैसे नगरीय निकाय चुनाव(Civic Body Elections) नजदीक आते जा रहे है...वैसे वैसे नेताओं में जुबानी जंग में भी तेज होती जा रही है...पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(Former Chief Minister Kamal Nath) ने छिंदवाड़ा मेयर(Chhindwara Mayor) चुनाव(Elections) को लेकर कहा कि...उन्हे मेयर या लोकल चुनाव में कोई इंट्रेस्ट नहीं है...वह विधानसभा चुनावों में इंट्रेस्ट लेते है..इसलिए छिंदवाड़ा में सभी विधायक कांग्रेस के है...उधर सीएम शिवराज ने कमलनाथ के इस बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि..कमलनाथ को मेयर चुनाव में इंट्रेस्ट नहीं है...तो जनता को भी कांग्रेस में इंट्रेस्ट नहीं है...

Videos similaires