Alia Bhatt Pregnancy में Hide किया Baby Bump,Face पर दिखा Glow । Boldsky । *Entertainment

2022-07-02 336

Alia Bhatt is going to become a mother. On June 27, the actress shared a sonography photo with Ranbir Kapoor while giving good news to the fans. Within minutes, this photo of Alia Bhatt went viral on the internet like fire. The actress is currently in Portugal and is busy shooting for the film. Alia Bhatt has shared some photos and a video of herself from here, in which the pregnancy glow is clearly visible on the face of the actress. Apart from this, Alia Bhatt was also spotted enjoying lunch in the restaurant with Karan Johar. From here too a photo of the actress is becoming very viral.

आलिया भट्ट मां बनने जा रही हैं. 27 जून को एक्ट्रेस ने फैन्स को गुडन्यूज देते हुए रणबीर कपूर संग सोनोग्राफी की फोटो शेयर की थी. कुछ ही मिनटों में आलिया भट्ट की यह फोटो आग की तरह इंटरनेट पर वायरल हो गई थी. एक्ट्रेस इस समय पुर्तगाल में हैं और फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. आलिया भट्ट ने यहां से खुद की कुछ फोटोज और एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस के फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. इसके अलावा आलिया भट्ट को करण जौहर संग भी रेस्टोरेंट में लंच एन्जॉय करते स्पॉट किया गया. यहां से भी एक्ट्रेस की एक फोटो खूब वायरल हो रही है ।

#AliaBhatt

Videos similaires