महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सीएम बनाए जाने के बाद एबीपी से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने अचानक बदली राज्य की सियासी तस्वीर पर भी बात की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिंदे (CM Eknath Shinde) ने पीएम मोदी (PM Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी (BJP) के जताए गए भरोसे पर खरे उतरेंगे एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं कार्यकर्ता हूं और पार्टी वर्कर की हैसियत से एक्शन मोड में आना होता है. आज हमने डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक ली. इस बैठक में डिप्टी सीएम भी थे, सभी चुनौतियों से निपटने के लिए हम तैयार हैं.