'लैपटॅाप' पर साइकिल का दावा!, उपचुनाव में मिली हार पर साधी Akhilesh ने चुप्पी! Vishleshan

2022-07-01 1

उपचुनाव में मिली हार पर भले ही अखिलेश यादव मौन हो... लेकिन सरकार पर प्रहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं और आज अपने जन्मदिन के मौके पर अखिलेश यादव ने लैपटॉप का ऐसा दांव चला कि स्कूटी लैपटॉप के मौर्चे पर पूरी सरकार को घेर लिया... लेकिन बड़ा सवाल ये है लगातार मिल रही उन हारों का है जिनका जवाब अखिलेश यादव से देते नहीं बन रहा है क्योंकि आज जब उनसे रामपुर और आजमगढ़ पर सवाल पूछा तो अखिलेश ने लैपटॉप की बात कहते हुए टाल दिया... अखिलेश यादव... ओमप्रकाश राजभर के AC वाले तंज पर भी चुप्पी साधे रहे... लेकिन बड़ा सवाल ये है कि ये चुप्पी आखिर कब तक रहेगी...

Videos similaires