कन्हैया लाल की जघन्य हत्या की जांच कर रही एसआईटी टीम को पड़ताल के दौरान कई चौंका देने वाले तथ्यों के बारे में पता चल रहा है. जानकर सूत्रों के मुताबिक साल 2014 में एक हत्यारा गौस मुहम्मद पाकिस्तान के दौरे पर एक तीस लोगों का दल लेकर गया था. ये दल दावत-ए- इस्लामिक के एक जलसे में शामिल हुआ था. इस दौरान चालीस दिन तक गौस और अन्य लोग पाकिस्तान के कई इस्लामिक और धार्मिक संगठनों के लोगों से मिले थे. मुहम्मद गौस ने ही रियाज अत्तारी को ट्रेंड किया था.