उदयपुर में आतंक का मास्टरमाइंड कौन, क्या नूपुर शर्मा के बयान के वजह से बिगड़ रहा है माहौल ?

2022-07-01 1,363

कन्हैया लाल की जघन्य हत्या की जांच कर रही एसआईटी टीम को पड़ताल के दौरान कई चौंका देने वाले तथ्यों के बारे में पता चल रहा है. जानकर सूत्रों के मुताबिक साल 2014 में एक हत्यारा गौस मुहम्मद पाकिस्तान के दौरे पर एक तीस लोगों का दल लेकर गया था. ये दल दावत-ए- इस्लामिक के एक जलसे में शामिल हुआ था. इस दौरान चालीस दिन तक गौस और अन्य लोग पाकिस्तान के कई इस्लामिक और धार्मिक संगठनों के लोगों से मिले थे. मुहम्मद गौस ने ही रियाज अत्तारी को ट्रेंड किया था.

Videos similaires