सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 1 जुलाई को बीजेपी (BJP) की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की याचिका को खारिज ही नहीं किया बल्कि उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई है. कोर्ट ने कहा कि आपकी बेलगाम जबान ने पूरे देश में सांप्रदायिकता की आग भड़का दी. कोर्ट ने नूपुर से अपने बयान के लिए पूरे देश से माफी मांगने के लिए भी कहा.