Weather In Uttarakhand: मॉनसून के साथ ही चारधाम यात्रियों की मुश्किल शुरू, हाइवे 2 दिनों से बंद

2022-07-01 90

उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के साथ ही चारधाम यात्रियों की मुश्किल शुरू हो चुकी है। बदरीनाथ हाइवे दो दिनों से बंद। नेशनल हाइवे पर पहाड़ी से गिर रहा मलबा। वैकल्पिक मार्ग से बदरीनाथ जा रहे यात्री। यात्रियों को तय करनी पड़ रही अतिरिक्त दूरी। नेशनल हाइवे खुलने में अभी वक्त लग सकता है।