Durva Ke Achook Upay: हिंदू धर्म में गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व है. माना जाता है कि गणेश पूजन के समय उनकी प्रिय वस्तुओं को चढ़ाने से गणपति बाप्पा का विशेष आशीर्वाद मिलता है. विघ्नहर्ता गणेश की प्रिय चीजों में दूर्वा भी शामिल है. दूर्वा यानी दूब का सनातन धर्म में विशेष महत्व है. गणपति की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा में दूर्वा का इस्तेमाल विशेष रूप से किया जाता है.
#NNShraddha #NewsNationShraddha #DurvaKeUpay #BhagwanGanesh