डिजिटल दौर में कैश लेस ट्रांजेक्शन का चलन बढ़ गया है. यही वजह है कि आज हर दूसरा व्यक्ति कैश लेस भुगतान के लिए अलग- अलग माध्यमों का इस्तेमाल कर रहा है .अगर आप भी कैश लेस ट्रांजेक्शन के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इस खबर को जानना जरूरी है. क्रेडिट कार्ड को लेकर नियमों में कुछ बदलाव हुए हैं. इन नियमों का प्रभाव आपके जीवन पर भी पड़ेगा.
#NewsNation #NewsNationBusiness #CreditCard #CreditCardRules #CreditCardRules2022 #CreditCardNewRules #CreditCardNewRules2022