गेहूं बेचने के बहाने आए और व्यापारी का गल्ला लूट ले गए देखें Video

2022-06-30 78

रतलाम. गोशाला रोड जैन स्कूल के पास स्थित अपनी दुकान पर बैठे वृद्ध मूलचंद पिता रंगलाल जैन 70 की आंखों में मिर्ची डालकर दो युवक गल्ला ले उड़े। दोनों युवक बाइक पर आए थे। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। गल्ले में 40 से 50 हजार रुपए थे। लूट की वारदात से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया।