Heavy Rainfall chamba: भारी बारिश ने बरपाया कहर, डंगा गिरने से हवा में लटकी कार, बाइक और कार मलबे में दबे

2022-06-30 7

हिमाचल के chamba के Saluni-Sundla Main Road पर कैला मोड़ के समीप एक car air में लटक गई। सवारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत गाड़ी से बाहर निकल अपनी जान बचाई
। जानकारी के अनुसार सलूणी-सुंडला मुख्य मार्ग पर कैला में landslide से डंगा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसी वजह से यह हादसा हुआ।
रस्सी से सड़क से बाहर लटकी कार को बाहर निकाला गया।
जिले में अलग-अलग जगहों में दो bike के अलावा कार, tractor debris में दब गए हैं।