UDAIPUR: कन्हैयालाल की हत्या का पाकिस्तानी कनेक्शन, आतंकवादी निकले आरोपी

2022-06-30 29

UDAIPUR. उदयपुर (Udaipur) में टेलर कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) की हत्या (murder) करने वाले आरोपियों से आतंक (terror) फैलाने वाली बड़ी साजिश (conspiracy) का खुलासा हुआ है...आरोपी रियाज जब्बार (Riyaz Jabbar) और गौस मोहम्मद (Gaus Mohammad) राजस्थान (Rajasthan) के 8 जिलों में स्लीपर सेल (Sleeper Cell) बना रहे थे...इनमें से रियाज ने तो पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) से आतंक की ट्रेनिंग (Training ) भी ली है....जानिए क्या है दोनों का पाकिस्तान कनेक्शन और क्या थी इन आतंकियों की साजिश...

Videos similaires