CHHATARPUR:25 फीट की गहराई में फंसे दीपेंद्र को सकुशल निकाला, 7 घंटे चला रेस्क्यू; CM ने जताई खुशी

2022-06-30 18

CHHATARPUR. यहां बोरवेल (Borewell) में गिरे 4 साल के मासूम दीपेंद्र (Deependra) को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है...करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम (Rescue Team) ने सफल रेस्क्यू ऑपरेशन (Successful Rescue Operation) किया...दीपेंद्र को बोरवेल से निकालते ही एसपी सचिन शर्मा (SP Sachin Sharma) ने मासूम और उसकी मां को अपनी कार में बैठाया और उसे तत्काल जिला हॉस्पिटल ले जाया गया..घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नारायणपुरा और पठापुर गांव के पास की है। यहां नारायणपुरा के रहने वाले अखिलेश यादव का 4 साल का बेटा दीपेंद्र यादव परिवार के साथ खेत पर गया था। जो खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया...बच्चे को सकुशल निकाले जाने के बाद परिजनों के साथ ही ग्रामीणों और प्रशासन की टीम ने राहत की सांस ली...मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने दीपेंद्र के सकुशल निकलने पर खुशी जताते हुए उसके माता-पिता और प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी...साथ ही सीएम ने दीपेंद्र और उसकी मां से वीडियो कॉल (Video Call) पर बात भी की...

Videos similaires