पटना, 29 जून 2022। बिहार में सियासी खेला शुरू हो चुका है, पिछले कुछ दिनों प्रदेश की सियासी हवा बदली-बदली सी नज़र आ रही है। एक तरफ़ जहां एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है,सियासी गलियारों में तो एनडीए गठबंधन टूटने की कयासबाज़ी भी शुरू हो गई है। वहीं बदले हुए सियासी समीकरण में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है। तेजस्वी यादव ने असदउद्दीन ओवौसी को बड़ा झटका देते हुए उनकी पार्टी के 5 में से 4 विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करवा लिया है। इस तरह से अब राष्ट्रीय जनता दल बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। वहीं भारतीय जनता पार्टी दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है।